Thursday, 23 April 2020

5 myths which you still thinks are facts in hindi 5 झूठे तथ्य जीन्हे भारत के लोग आज भी सच मानते हैं

5 myths which you still thinks are facts in hindi

5 झूठे तथ्य जीन्हे भारत के लोग आज भी सच मानते हैं


किसी चीज का आधा ज्ञान होना कुछ भी ज्ञान ना होने से ज्यादा भयंकर है.आज इंडिया की लगभग 500 मिलियन से ज्यादा जनता इंटरनेट का इस्तेमाल करती है.बहुत सारी सोशल साइट्स जैसे facebook या फिर social एप्स जैसे व्हाट्सएप,instagram और इन जैसे कई साइट्स का इस्तेमाल करती है इन एप्स पर या साइट्स पर इंफॉर्मेशन facts केह कर बहुत बार रिप्रेजेंट होती है और हम उसकी जांच भी नहीं करते की वो सच में facts है या नहीं और उन्हें तथ्य मान लेते हैं पर क्या वह सच में तथ्य होते हैं,तो इस सवाल का हम आज आपको जवाब देंगे. 15 ऐसे myrhs जो आप तथ्य मानते हो.

१.अगर आप चिड़िया के बच्चे को टच करोगे तो चिड़िया उसे फिर से घोसले में नहीं लेंगी.(if you touch baby bird then birds will reject them)

बचपन में आपने अपनी दादी से या मां से या किसी बड़े बुजुर्ग से बहुत बार यह सुना होगा कि चिड़िया के बच्चों को हाथ मत लगाओ नहीं तो उनकी मां उन्हें ठुकरा देंगि और इस बात को आप शायद आज तक सच मानते होंगे पर यह तथ्य नहीं है, कैसे? तो चलिए बताता हूं आपको,
अगर इंसान किसी चिड़िया के बच्चे को हाथ लगाए तो इंसान के हाथ की स्मेल उस पर रह जाती है पर क्या यह स्मेल मां चिड़िया को आ जाती है? इसका जवाब है "नहिं" क्योंकि चिड़िया की जो स्मेल पावर होती है जो उसके नाक से दिमाग के एक हिस्से तक जाती है वह बहुत ही weak होती है और इसीलिए भले ही आपने चिड़िया के बच्चों को छुआ होगा तब भी चिड़िया आपके टच को स्मेल नहीं कर पाएंगि और उन्हें नहीं ठुकराएगी.

२.अगर आप रात में नाखून काटोंगे तो आपके लिए अशुभ होगा(it is not good to cut your nails in night)

भले ही इसके पीछे कोई साइंटिफिक वजह नहीं है लेकिन लॉजिक बहुत सही से लगाया है उस जमाने के हिसाब से.तो क्या है इसके पीछे का लॉजिक.जिस जमाने में यह बोला जाता था उस वक्त ना ही बिजली थी ना ही नेल कटर.तो आगरा रात के अंधेरे में अपने नाखून काटने जाए तो आपको लग भी सकती थी आपका हाथ कट भि सकता था.तो बस यही इसके पीछे का लॉजिक है ताकि रात के अंधेरे में आपको कोई जख्म ना हो इसलिए यह कहा जाता था अगर आप रात में नाखून काटोगे तो आपके लिए अशुभ होगा.

३.रात में घर साफ नहीं करना चाहिए(never clean the house at night or after 6 p.m)

यह मान्यता भी बहुत सालों से चलती आ रही है और मानो या ना मानो इसके पीछे भी कोई साइंटिफिक वजह नहीं है लेकिन हां लॉजिक फिर भी है, तो क्या है इसके पीछे का लॉजिक, तो जैसे नाखून रात को ना काटने का लॉजिक है वैसे ही इसके पीछे भी उसी प्रकार का लॉजिक है.उस जमाने में बिजली नहीं होती थी तो रात के अंधेरे में अगर कोई एक्सपेंसिव चीजें जैसे गहने वगैरा नीचे गिर जाते तो रात के अंधेरे में जब आप साफ सफाई करोगे तो ओ कीमती चीजें कचरे में ना चले जाए इसीलिए यह कहा जाता था कि रात में घर की सफाई नहीं करनी चाहिए.

४.बैल लाल रंग से चिधते है (bull's hates red colour)

आपने अपनी जिंदगी में एक बार तो यह सुना ही होगा की बैल के सामने लाल कपड़े या फिर लाल रंग का कुछ पहन कर मत जाना नहीं तो वह आप पर हमला कर देंगे,तो आइए आज देखते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है.
तो यह बात पूरी तरह से झूठ है क्योंकि बूल्स जो होते हैं वो असलियत में कलर ब्लाइंड होते हैं और उनको रंग की पहचान नहीं होती.शायद आप यह भी पूछ सकते हैं कि स्पेन में जब बुलफाइट होती है तो उसमें लाल कपड़ा क्यों इस्तेमाल किया जाता है.यह लाल कपड़ा इस्तेमाल करने के पीछे बस एक ही वजह है यह इ.स 1700 से चलती आ रही उनकी प्रथा है लाल कपड़ा इस्तेमाल करने की.बल्कि बुलफाइट में जो बुल्स इस्तेमाल होते हैं उनकी प्रजाति ही आक्रामक होती है,वह ना कि लाल रंग से चिधते हैं बल्कि उस कपड़े के साथ हो रहे मूवमेंट से चिध जाते हैं और आक्रमक हो जाते हैं.अगर आप उन बुल्स के सामने एक लाल कपड़े में इंसान खड़ा कर दो और वह जरा भी ना हिल रहा हो और उसके साथ और एक इंसान जो कि सफेद कपड़ों में खड़ा किया है और वह हिल रहा हो तो बुल्स सफेद कपड़े वाले इंसान पर हमला करेंगे.

५.चिंगम को डाइजेस्ट करने में 7 साल लग जाते हैं (it takes 7 years to digest a gum)

बचपन में आपने सुना होगा किसी ने कहते हुए कि जो चिंगम तुम खा रहे हो उसे पेट में मत जाने देना बाहर थुक देना अगर पेट में गया तो 7 साल तक वह वहीं पर रह जाएगा और आप शायद आज तक यह बात मानते होगे पर क्या यह सच है.चलिए आज जानते हैं इसमें कितनी सच्चाई है
तो यह बात सरासर झूठ है चिंगम का जो चबाने वाला बेस होता है वो इन डाइजेस्टिबल होता है और बाकी के फुड की तरह ही यह भी अगर डाइजेस्ट नहीं होगा तो बाकी के वेस्ट के साथ बाहर पड़ जाएगा रही बात बहुत बार आपने सुना होगा कि चिंगम पेट में चिपक जाएगा तो यह भी बात झूठ है चिंगम कभी पेट में नहीं चिपकेगा.